रेप केस से बचने क लिए शादी की और फिर दे दिया महिला को तलाक
आरोपी समीर अहमद पुन्हाना का रहने वाला है और साल 2020 में महिला के साथ जबरदस्ती की थी

हिंदुस्तान तहलका / सोनाली सैनी
गुरुग्राम। आरोपी समीर अहमद पुन्हाना का रहने वाला है और साल 2020 में महिला के साथ जबरदस्ती की थी। महिला ने ये बात अपने घर पर भी बताई थी और फिर आरोपी जेल के डर से शादी करने को राजी भी हो गया था। 29 मई, 2020 को दोनों की इस्लामिक रीती रिवाज़ों से शादी भी हो गयी थी लेकिन आरोपी समीर अहमद कभी भी महिला को अपने घर नहीं लेके गया था।
महिला ने इसके चलते पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है और पुलिस को बताया की जब महिला के घरवाले समीर के घर गए तो उसने सबके सामने वहां तीन तलाक बोल दिया और पहले भी उसने डाक के जरिये तलाक भिजवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज क्र करवाई करना शुरू कर दिया है।