मिर्जापुर : नींद की झपकी ने फिर छीन ली 4 जिन्दगी
खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवारों मारी टक्कर, मझारी गांव एक बारात में शामिल होने गए थे चारों

हिंदुस्तान तहलका
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र में गुरूवार तड़के एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर भाग गया है। घटना का कारण बाइक चालक को झपकी आना माना जा रहा है। चारों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया।
संत नगर थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि पटेहरा कलां गांव से कुछ युवक इसी थाना क्षेत्र के मझारी गांव एक बारात में शामिल होने गए थे। रात भर बारात में रहने के बाद वीरवार आज तड़के सुबह घर की लौट रहे थे। सभी साथी एक ही बाइक पर सवार थे। जब वे लोग लालगंज कलवारी मार्ग पर स्थित गोहिया कलां गांव पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से पीछे से टक्कर मार दी। इसमें चारों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को पीएचसी पटेहरा में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई।
सड़क हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है, उसमें अर्पित पांडेय रामपुर रिक्शा गांव का रहने वाला था। वहीं, गणेश, सुमेश और अंकित मिश्रा पटेहरा कला गांव के रहने वाले थे। इसमें गणेश अपने पिता का इकलौता बेटा था। चारों की मौत से गांव में मातम है।