मूसेवाला के माता-पिता ने खोला मोर्चा
मास्टर माइंड की गिरफतारी की मांग को लेकर लगाया धरना

हिंदुस्तान तहलका / मोहित कोछड़
चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच से असंतुष्ट होकर उनके माता-पिता ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार अभी तक हत्याकांड के मास्टर माइंड का पता नहीं लगा सकी है। उनके साथ मूसेवाला की माता जी भी उपस्थित थे। जोकि अब इंसाफ की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई है। इस मौके पर पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस मामले में सरकार बेहद गंभीर है तथा हर सूरत में हरेक दोषी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। स. धालीवाल ने उन्हें धरना खत्म करने व उनकी मीटिंग सीएम पंजाब भगवंत मान से करवाने की बात कही। साथ ही कहा कि विदेश में बैठे हत्याकांड के दोषियों को गिरफतार करके देश लाया जाएगा। बलकौर सिंह ने कहा कि उन्हें टाइम लाइन दी जाए कि आखिर विदेश में बैठे मास्टर मांइड को कब काबू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उल्टा उन्हें आए दिन धमकियां दी जा रही है।