लद्दाख सड़क हादसे में नूंह का जवान लेफ्टिनेंट नायक तेजपाल भी हुआ शहीद

शहीद लेफ्टिनेंट नायक तेजपाल का पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव गांव संगेल पहुंचेगा। शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी

लद्दाख सड़क हादसे में नूंह का जवान लेफ्टिनेंट नायक तेजपाल भी हुआ शहीद

हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा 

नूंह। लद्दाख में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नूंह के गांव संगेल के जवान तेजपाल शहीद हो गए। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है। तेजपाल अपने पीछे माता-पिता समेत दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गए। वह सेना में लेफ्टिनेंट नायक के पद पर भर्ती हुए थे। वहीं शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को सेना के द्वारा लाया जाएगा। तभी परिवार के लोग अपने सपूत को देखे सकते है। शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।     

बता दें शनिवार को लद्दाख में हुए एक सड़क हादसे में नौ आर्मी जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। शहीदों में दो जेसीओ और सात जवान शामिल है। सेना के जवानों को लेकर सैन्य वाहनों का एक काफिला लेह से नायोमा की तरफ जा रहा था। काफिले में दो ट्रक, एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी। इनमें तीन अधिकारी, दो जेसीओ और 34 जवान सवार थे। यह दस्ता सेना का एक टोही दस्ता था जो अग्रिम इलाके की तरफ जा रहा था। काफिला शाम लगभग साढ़े छह बजे के आसपास कियारी, लेह में नियोमा की ओर जाने वाले मोड़ पर एक सैनिक का ट्रक घाटी में फिसल गया। इस ट्रक में 10 आर्मी जवान सवार थे, जिनमें से नौ की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में नूंह के लाल तेजपाल भी शहीद हो गए। अभी एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं तेजपाल उर्फ रिंकू 11 साल पहले 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। अभी उनकी उम्र 31साल थी। तेजपाल सेना में लेफ्टिनेंट नायक 311 मेड रेजिमेंट के पद पर कार्यरत थे। सेना में शामिल होने के बाद 2013 में पलवल जिले के बिघावली की मीनू से उनकी शादी हुई थी। तेजपाल के दो बच्चे हितेश 6 साल और लव 2 साल के है। उन्होंने अभी तीन महीने पहले ही पलवल में नया घर लिया था। इसी 13 अगस्त को अपने बच्चो को लेकर गए थे। उनके पिता जयवीर ने बताया कि  जब बह घर पर आया था तो कह रहा था कि इस बार पापा मम्मी आप को भी अपने साथ लेकर चलूंगा। इस बात को बोल कर पिता रोने लगे गए। अभी मां को उनके बेटे के बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया है। साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल है।