412 नई पंचायतों में से सिर्फ 5 के पास अपना भवन

282 पंचायतों में किया जा रहा है भवन निर्माण का कार्य हिमाचल में वर्ष 2020 में 412 नई पंचायतों का गठन किया गया था। 412 में से सिर्फ 5 ही पंचायतों के पास अपना भवन है।

412 नई पंचायतों में से सिर्फ 5 के पास अपना भवन

हिंदुस्तान तहलका  / मोहित कोछड़

शिमला।  हिमाचल में वर्ष 2020 में 412 नई पंचायतों का गठन किया गया था। 412 में से सिर्फ 5 ही पंचायतों के पास अपना भवन है। 407 पंचायतों के पास अभी तक अपना भवन नहीं है। नई बनी 125 पंचायतों को अभी तक भवन निर्माण के लिए जमीन ही नहीं मिली है। पंचायतीराज विभाग ने कुल 287 पंचायतों को भवन निर्माण के लिए अनुदान राशि जारी है।

इनमें से 7 पंचायतो के भवन निर्माण का काम पूरा हो चुका है। बाकी 282 पंचायतों में भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है।पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल की ओर से पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। विधायक ने सवाल उठाया था कि नई बनी पंचायतों के कितने भवन बनकर तैयार हो चुके हैं।

किन-किन पंचायतों के भवन नहीं बने हैं। जवाब में मंत्री ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से नये पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है।हिमाचल प्रदेश विधान सभा लोक लेखा समिति के सुझाव के अनुसरण में संबंधित ग्राम पंचायत से भूमि के राजस्व दस्तावेज प्राप्त होने उपरान्त विभाग द्वारा नवगठित कुल 412 में से 287 ग्राम पंचायतों को अनुदान राशि जारी की गई है, जिनमें से 5 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 282 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। नवगठित 125 ग्राम पंचायतों से भूमि संबंधी राजस्व दस्तावेज़ प्राप्त न होने के फलस्वरूप इन ग्राम पंचायतों को निर्माण राशि जारी नहीं की जा सकी है।