जी 20 के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री, 20 कार्यकर्मों में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी 20 के शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के बाली के लिए रवाना होने वाले हैं। यहां प्रधानमंत्री 14 से 16 नवंबर तक रहेंगे। इस दौरान पीएम इंडोनेशिया में 20 कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली (हिंदुस्तान तहलका) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी 20 के शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के बाली के लिए रवाना होने वाले हैं। यहां प्रधानमंत्री 14 से 16 नवंबर तक रहेंगे। इस दौरान पीएम इंडोनेशिया में 20 कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों में जी20 शिखर सम्मेलन भी शामिल है। इसके अलावा प्रवासी भारतीयों से सामुदायिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में दुनिया के 20 विकसित एवं विकासशील देश के नेता शामिल होंगे। यह देश है अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्राज़ील, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस,जर्मनी, इंडिया, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी-अरब, साउथ अफ्रीका, तुर्की, यूरोपियन संघ।
इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शिरकत होगी। प्रधानमंत्री पहली बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री साथ मुलाकात करेंगे। बता दें g20 शिखर सम्मेलन आर्थिक सहयोग का मंच है। वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।
किन किन मुद्दों पर होगी चर्चा
सम्मेलन में ऊर्जा पर्यावरण डिजिटल परिवर्तन कृषि स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। मुद्रास्फीति , खाद्य सुरक्षा, रूस यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दों पर भी बात की जाएगी। प्रधानमंत्री यहां प्रमुख तीन सत्रों में शामिल होंगे।
भारत को मिलेगी जी-20 की अध्यक्षता
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री यहां 10 बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। दिसंबर को औपचारिक तौर पर जी 20 की अध्यक्षता भारत ग्रहण करने वाला है। बता दे की जी-20 की अगली बैठक सितंबर 2023 में दिल्ली में होगी। जहां भारत उसकी अध्यक्षता करेगा ।