गणपति बप्पा मोरिया से गूंज रहे पंडाल

छात्र छात्राओं ने दीं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

गणपति बप्पा मोरिया से गूंज रहे पंडाल

हिंदुस्तान तहलका 
मथुरा। कान्हा की नगरी में सजे पंडालों में गणपति बप्पा मोरया की गूंज है। शिक्षण संस्थानों में भी गणेश प्रतिमाओं को विराजित किया गया है।कृष्णा मोहन विश्वविद्यालय में गणेश चतुर्थी पर्व की धूम मची हुई है। मंगलवार की शाम विश्वविद्यालय में बैंड बाजों की धुन और छात्र छात्राओं के नाच गाने के बीच गणेशजी की प्रतिमा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी व उनकी पत्नी संजू चौधरी ने वैदिक मंत्रों के बीच पंडाल में विराजित की। गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से पूरा केएम विश्वविद्यालय का परिसर गुंजायमान हो उठा। शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उल्लेखनीय रहे कि यह गणेश महोत्सव समापन 28 सितम्बर को गणेश विसर्जन के साथ होगा। गणेश महोत्सव की शुरूआत मंगलवार शाम को केएम विश्वविद्यालय पहुंची विशाल गणेशजी भगवान की प्रतिमा को देखकर पूरे परिसर में मौजूद छात्र-छात्राएं, पीजी डाक्टर सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ पार्वती के लाड़ले की अलौकिक छवि को निहारते रह गए। पंडाल में विराजमान गणेशजी अलौकिक छवि सभी को आकर्षित कर रही है। वैदिक मंत्रों के बीच विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी एवं उनकी पत्नी संजू चौधरी ने गणेश जी पूजा अर्चना कर उनकी आरती उतारी। इसी बीच मेडीकल स्टूडेंटों सहित पीजी के डाक्टरों ने पूजा अर्चना में बढ़चढ़कर भाग लिया। गणेश जी प्रतिमा स्थापित करने के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के अलावा, वाईस चांसलर डा. डी डी गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. पीएन भिसे, रजिस्ट्रार डा.पूरन सिंह, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट आरपी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार आदि के साथ-साथ पीजी के डॉक्टर, मेडिकल के छात्र छात्राएं तथा हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।