मुधबन पुलिस परिसर में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन

मधुबन पुलिस परिसर में शहीदी स्मारक पर आज पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन हुआ जिसमें कर्तव्य की बलि वेदी पर बलिदान हुए बहादुर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई

मुधबन पुलिस परिसर में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन

हिंदुस्तान तहलका  / प्रवीण कौशिक

मधुबन/घरौंडा। मधुबन पुलिस परिसर में शहीदी स्मारक पर आज पुलिस स्मृति दिवस परेड  का आयोजन हुआ जिसमें कर्तव्य की बलि वेदी पर बलिदान हुए बहादुर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस टुकड़ी ने बलिदानी पुलिसकर्मियों को सलामी दी। मुख्य शोककर्ता के रूप में हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। पुलिस परिसर में स्थित इकाईयों के अधिकारियोंकर्मचारियों तथा अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों ने भी पुष्प अर्पितकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

मुख्य शोककर्ता डॉ सीएव राव ने इस अवसर पर कहा कि देश व नागरिकों की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देकर पुलिस एवं सशस्त्र बलों में शामिल अनेक वीर-विरांगनाओं ने प्रत्येक वर्दीधारी के लिए कर्तव्य निष्ठा के उच्च आदर्श प्रस्तुत किए हैं। डॉ राव ने शहीदों के परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त व्यक्त की तथा गत वर्ष में देशभर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े।

हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के साथ लड़ाई में शहीद पुलिसकर्मियों के याद में आरंभ हुआ पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के ‘हॉट स्प्रिंग’ क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी के 10 बहादुर जवान देश की सीमा की रक्षा करते हुए स्वचालित हथियारों से लैस चीनी सेना से मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे। इन अदम्य साहसी जवानों के सम्मान में वर्ष 1960 से 21 अक्तूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाना आरम्भ हुआ। इस दिन भारत के समस्त पुलिस एवं सशस्त्र बलों की ईकाइयों में ‘पुलिस स्मृति दिवस परेड’ आयोजित की जाती है और वीर पुलिसकर्मियों व उनके बलिदान को याद किया जाता है। 

एक साल में 189 पुलिस जवानों ने दिया बलिदान

इस दिन 1 सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक एक वर्ष में शहीद हुए बहादुर पुलिसकर्मियों के नामों को पढक़र उन्हें याद किया गया है। इस वर्ष 189 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए। मुख्य शोककर्ता डॉ सीएस रावनिदेशक हरियाणा पुलिस अकादमीतथा हरियाणा सशस्त्र पुलिस की चतुर्थ वाहिनी की आदेशक पुष्पा खत्री ने इन सभी के नाम पढ़े। पुलिस स्मृति परेड की अगुवाई द्वितीय वाहिनी के  पुलिस उप-अधीक्षक डॉ रवीन्द्र कुमार ने की।  लोक संपर्क विभाग हरियाणा की जिला करनाल के कलाकारों द्वारा देशभक्ति रागनियों व गीतों के माध्यम से शहीदों को याद किया गया।

  मधुबन शहीद स्मारक में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा सशस्त्र पुलिस के महानिरीक्षक कुलविंद्र सिंहपुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंहएचएपी के की द्वितीय वाहिनी के आदेशक सुरेश कुमार,पंचम वाहिनी के आदेशक रविन्द्र तोमरसहित मधुबन परिसर में स्थित विभिन्न ईकाइयों के अधिकारियोंपुलिसकर्मियोंअकादमी के प्रशिक्षणार्थी व गणमान्य नागरिकों ने बलिदानियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।