पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान ने मातहतों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए

हिंदुस्तान तहलका
फरीदाबाद। जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए गठित पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान ने समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का निर्देश दिया।
बैठक में एनआईटी एसजीएम नगर तथा सेक्टर-58 क्षेत्र के सभी चैकों पर शाम के समय काफी भीड़ होने का मुद्दा उठा। बताया गया कि भीड़ के कारण जाम की समस्या होती है, वाहनो के प्रेशर हॉर्न से शोर और ध्वनि प्रदूषण होता है। एसजीएम नगर एरिया में अराजक तत्वों के शाम के समय नशे में धुत होकर आपस में लड़ाई झगड़ा करने की परेशानी बताई गई। इलाके में देर रात तक डीजे बजाए जाने की भी शिकायत की गई। यहां सार्वजनिक रूप से खुली मांस की दुकानों पर भी आपत्ति दर्ज कराई गई। कन्या विद्यालयों के आसपास मनचलों द्वारा उल्टी सीधी हरकतें करने की भी शिकायत की गई। डीसीपी ने मातहतों को इन समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि के बारे में पुलिस को 112 पर तुरंत सूचना दें ताकि पुलिस समय रहते अपराधियों पर शिकंजा कस सके। बैठक में वरिष्ठ नागरिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता, एनआईटी जोन के थाना प्रभारी समेत धर्म सिंह डागर, नरेश कुमार शास्त्री, अशोक कुमार, गुरप्रीत सिंह, रजनीश चंद, सतनाम सिंह, कुलदीप कुमार, नरेश चावला, विजय कुमार, जगन डागर सहित गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।