पंजाब पुलिस की छापेमारी : -गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 1000 गुर्गों के पीछे पड़े 5000 पुलिसवाले

छापेमारी का यह अभियान मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन अमृतसर और ग्रामीण इलाकों सहित राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है

पंजाब पुलिस की छापेमारी : -गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 1000 गुर्गों के पीछे पड़े 5000 पुलिसवाले

हिंदुस्तान तरहलका  / सुशील कुमार

मोगा। पंजाब पुलिस ने गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए उससे से जुड़े अपराधियों और उसके रिश्तेदारों के यहां विशेष तलाशी अभियान शुरू किया है। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए गुरुवार को कई स्थानों पर छापेमारी की और इनसे पूछताछ भी की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह तलाशी अभियान सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ। जिसके बाद से ही गोल्डी बराड़ व उसके रिश्तेदारों और नजदीकियों के यहां सुबह से ही पुलिस की छापामारी जारी है। छापेमारी का यह अभियान मुक्तसर साहिबमोगाफिरोजपुरतरनतारन अमृतसर और ग्रामीण इलाकों सहित राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कई पुलिस टीमें इस ऑपरेशन का हिस्सा हैं।

 44 ठिकानों पर छापेमारी जारी

बताते चलें कि फिरोजपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस ऑप्रेशन में एसपी डिटेक्टिव सहित 4 डीएसपी और 100 पुलिस कर्मी सर्च अभियान कर रहे हैं। एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया कि अब तक 13 युवकों को राउंड अप करके पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि यह पूरा ऑप्रेशन गुप्त रूप से चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन की रिपोर्ट आज शाम 5 बजे एडीजीपी को सौंपी जानी है।

 कौन है गोल्डी बराड़ ?

गोल्डी बरार गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का मूल निवासी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है। आरोप है कि बराड़ ने ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसे वाला की हत्या की साजिश रची थी। इस साल मई में कनाडा ने गोल्डी बराड़ को देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों में शामिल किया था। इंटरपोल ने बराड़ के खिलाफ हत्याआपराधिक साजिश और अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्तिहत्या का प्रयासआपराधिक साजिशअवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति का आरोप लगाते हुए रेड नोटिस भी जारी किया है।

एनआईए ने जारी की 43 लोगों की सूची

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कनाडा से संबंध रखने वाले आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े 43 व्यक्तियों का विवरण जारी किया। वहीं एंजेंसी ने जनता से अपनी संपत्तियों और परिसंपत्तियों का विवरण साझा करने के लिए कहाजिन्हें केंद्र सरकार अपने कब्जे में ले सकती है। एनआईए ने गोल्डी बरारराजेश कुमारप्रिंसअनिल वी और मोहम्मद शाहबाज की तस्वीरें उनके नाम के साथ जारी की हैं और इनके जरिए बताया गया है कि इनमें से कई गैंगस्टर कनाडा में स्थित हैं।

 

कनाडा के पीएम ने भारत पर लगाया आरोप

वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को हरदीप सिंह निज्जर की घातक गोलीबारी के पीछे भारत सरकार पर हाथ होने का आरोप लगाया। इसके बाद भारत और कनाडा के बढ़ते तनाव के बीच यह बात सामने आई है कि भारत का एक नामित आतंकवादी नज्जर जो कि 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में बने एक गुरुद्वारे के पार्किंग क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।