राजस्थान: हनुमानगढ़ में हुआ वायुसेना का मिग-21 क्रैश, घर पर गिरा प्लेन, 4 ग्रामीणों की मौत, दोनों पायलट सुरक्षित

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया

राजस्थान: हनुमानगढ़ में हुआ वायुसेना का मिग-21 क्रैश, घर पर गिरा प्लेन, 4 ग्रामीणों की मौत, दोनों पायलट सुरक्षित

हिंदुस्तान तहलका

सोनाली सैनी 

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक क्रैश होने के बाद फाइटर जेट एक घर के छत पर गिर गया। मृतक इसी घर के लोग बताए जा रहे हैं। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं।

इस दौरान पायलट और को-पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई। पैराशूट की मदद से दोनों सकुशल उतर गए।  घायल पायलट को सूरतगढ़ भेजा गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। सेना का हेलीकाप्टर बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है। वायु सेना सूत्रों के मुताबिक, विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी।हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। 

घटना को लेकर एयरफोर्स की तरफ से भी बयान जारी किया गया। एयरफोर्स की तरफ से कहा गया कि वायुसेना के MiG-21 ने आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल हुए। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।