करीब 67 लाख रुपए की लागत से पक्के किए जाएंगे खेतों के कच्चे रास्ते
-विधायक प्रवीण डागर ने रास्तों को पक्का करने के कार्य का किया शुभारंभ

हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
पलवल / हथीन। विधायक प्रवीण डागर ने शुक्रवार को गांव रहराना से बहरौला व गांव जोहरखेडा से बढ़ा तक के खेत खलिहान को जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का करने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से आज खेतों के कच्चे रास्तों को पक्का करने का कार्य शुरू किया गया है। गांव रहराना से बहरौला तक के इस कार्य पर लगभग 30 लाख रुपए तथा गांव जोहरखेडा से गांव बढ़ा तक के खेतों के कच्चे रास्तों को पक्का करने में करीब 37 लाख रुपए की लागत आएगी। किसानों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने किसानों के हित में खेतों के रास्तों को पक्का करने का निर्णय लिया है। उन्होंने गत दिवस भी गांव किशोरपुर व टहरकी में लगभग 2 करोड़ रुपए के रास्तों के निर्माण का शुभारंभ किया था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हथीन विधानसभा क्षेत्र का अन्य विधानसभा क्षेत्रों की भांति समान रूप से विकास किया जा रहा है और भविष्य में भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। हथीन का इन 4 वर्षों में चौतरफा विकास कराया गया है। किसानों की सेम व सिंचाई, सड़कों पर विशेष कार्य कराए गए हैं। कनेक्टिविटी के मामले में हथीन क्षेत्र को दिल्ली-मुम्बई ग्रीन एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। यह कार्य आगामी 6 माह में पूरा कर दिया जाएगा। बिजली के 66 के.वी. के दो पावर हाउस मंजूर करवाकर उन पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर 2023 को पलवल के सेक्टर-2 में महान झलकारी बाई की जयंती के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विधायक ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे सभी इस आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
इस मौके पर ब्लाक समिति पलवल के वाइस चेयरमैन जितेंद्र, सरपंच जोहरखेडा मनोज, दादा झम्मन, राजेन्द्र जोहरखेडा, जोगेद्र पूनिया, वेद, सुनील डागर, एडवोकेट सतीश डागर, जीवनलाल, सरपंच रहराना जगदीश मास्टर, सरपंच गांव बहरोला वेदप्रकाश, सोनू बहरोला सहित पंचायत राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।