किरण चौधरी को वापिस दिल्ली भेजने का सही समयःअनीता मलिक
शनिवार को गांव सुंगरपुर में अनीता मलिक गाँव में पंहुचने पर ज़ोरदार भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ने कहा कि मोदी ने जो महिलाओं को आरक्षण दिया उसके लिए प्रधान मंत्री का धन्यवाद किया

हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम। शनिवार को गांव सुंगरपुर में अनीता मलिक गाँव में पंहुचने पर ज़ोरदार भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ने कहा कि मोदी ने जो महिलाओं को आरक्षण दिया उसके लिए प्रधान मंत्री का धन्यवाद किया। और किरण चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा जो मोटी कलम व झूठ की राजनीति करती है जो कहती है की दिल्ली में जो ब्लॉक लेवल की राजनीति की है उन्हें वापिस दिल्ली भेजने का समय आ गया है, अब तोशाम की राजनीति तोशाम से होगी न की दिल्ली व चंडीगढ़ बैठने से। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री व कृषि मंत्री के आशीर्वाद से तोशाम हल्का विकास के राह पर है, हिसार तोशम रोड को मंज़ूरी, तोशाम जल घर, खानक पहाड़ की इसी बढ़वाने, गांव में लाइट लगवाने, ईशरवाल में महिला कॉलेज में लाइट के तार हटवा कर कार्य शुरू करवाना व सभी समाजिक काम प्रगति पर हैं। महिलाओं को हर घर जल की सुविधा उपलब्ध करवाई इससे उन्हें दूर तक पानी के लिए ना जाना पड़े। 20 लाख रुपए राशि की सुंगरपुर गाँव में चौपाल बनाने के लिए घोषणा की।
इस मौके पर उनके साथ व्यापार मंडल प्रधान जोगेंद्र मलिक, ज़िला पार्षद नरेंद्र देवराला, बीडीसी चेयरमैन नागेश, पार्षद प्रतिनिधि लाला प्रधान, राकेश शेखावत, एक्स बीडीसी रणधीर सिंह, नसीब, सुरेश शेखावत, अजीत शेखावत, कैलाश स्वामी, महेंद्र सेठ, अभय सिंह, सतबीर फ़ॉज़ी, सतीश तंवर, अजीत तंवर, जगदीश सरपंच, नरेंद्र, संजय, सोनू भाटी, तेलू पंघाल, नवीन सीढान, पवन श्योरान, नत्थू शर्मा व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे