रुद्रप्रयागःकेदारनाथ से गौरीकुंड लौट रही महिला तीर्थयात्री घोड़े का पैर फिसलने से मीठे पानी में गिरी

गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों और तीर्थयात्रियों की एक साथ आवाजाही होने से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं

रुद्रप्रयागःकेदारनाथ से गौरीकुंड लौट रही महिला तीर्थयात्री घोड़े का पैर फिसलने से मीठे पानी में गिरी

हिंदुस्तान तहलका / नितिन गुप्ता 

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों और तीर्थयात्रियों की एक साथ आवाजाही होने से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं। इसके अलावा पैदल मार्ग पर तीर्थयात्री फिसल रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हुआ केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही एक महिला तीर्थयात्री घोड़े के पैर फिसलने से मीठा पानी में गिरी और घायल हो गई। सूचना मिलते ही देवदूत बने डीडीआर एफ की टीम ने महिला तीर्थयात्री को अस्पताल पहुंचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया और उसको सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। 

मिली जानकारी के अनुसार पांडुचेरी की रहने वाली 59 वर्षीय एस संकरी तीर्थयात्री एक घोड़े पर सवार होकर केदारनाथ दर्शन करने गई थी। जब केदारनाथ के दर्शन करे के बाद महिला तीर्थयात्री वापस गौरीकुंड आ रही थी। देर रात घोड़े का अचानक से पैर फिसल गया और महिला मीठा पानी में गिर गई। घोड़े से गिरने पर महिला के सिर और पीठ पर चोट आई।  जिसकी वजह से महिला चल नहीं पा रही थी।  महिला के गिरने की सूचना डीडीआरएफ टीम जंगलचट्टी को मिली। 

सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला यात्री का रेस्क्यू करके उसे एमआरपी जंगलचट्टी में लाए। जहां डांक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गौरीकुंड के लिए रैफर कर दिया गया। डीडीआरएफ जंगलचट्टी की टीम ने कड्डी के माध्यम से घायल महिला को सुरक्षित गौरीकुण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।