मुआवजा वितरण का कार्य एसडीएम अपनी निगरानी में कराएंगे-ईटीओ

तनेल गांव के बाढ़ पीड़ित परिवार को दिया गया चार लाख का चेक

मुआवजा वितरण का कार्य एसडीएम अपनी निगरानी में कराएंगे-ईटीओ

 

हिंदुस्तान तहलका  / सुशील कुमार

अमृतसर। कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के कारण फसल को हुए नुकसान का मुआवजा बांटने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।  ताकि किसी भी पीड़ित के साथ कोई अन्याय न हो। उन्होंने ये शब्द मजीठा हलके के तनेल गांव के बाढ़ के पानी में एक बच्चे के बह जाने के मामले में पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी करने के मौके पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एसडीएम और राजस्व अधिकारी एक सप्ताह के भीतर प्रभावित लोगों के बैंक खातों में मुआवजा राशि हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।  इस मौके पर तहसीलदार अकविंदर कौरमैडम लाली मजीठिया और अन्य शख्सियतें भी मौजूद थीं।