शिक्षक सम्मान समारोह का एसएसपी ने किया उद्घाटन

नई शिक्षा नीति पर एमयूआईटी ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शहर के एक होटल में किया।

शिक्षक सम्मान समारोह का एसएसपी ने किया उद्घाटन

हिंदुस्तान तहलका 

मथुरा। नई शिक्षा नीति पर एमयूआईटी ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शहर के एक होटल में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी शैलेश कुमार पांडे एवं अध्यक्ष महेश्वरी यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर भानु प्रताप, उत्तर प्रदेश कोचिंग के जिलाध्यक्ष लकी चैधरी, करियर अड्डा आईएएस कोचिंग के फाउंडर कृष्णा फौजदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि आधुनिक शिक्षा चार दीवारों की शिक्षा न होकर विश्व की शिक्षा बन चुकी है। प्रत्येक विद्यार्थी आधुनिक टेक्नोलॉजी में सभी सुविधाओं सोशल मीडिया का सहयोग लेकर उच्च से उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि छात्रों को विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं।

उत्तर प्रदेश कोचिंग संघ के जिला अध्यक्ष करियर अड्डा आईएएस कोचिंग के फाउंडर एंड डायरेक्टर लकी चैधरी ने बताया यह शिक्षक सम्मान समारोह मथुरा में नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न शहरों विभिन्न पंचायतों में करेंगे। हम सब मिलकर नई शिक्षा नीति एवं नए कल्चर के बारे में विचार कर एक बेहतर प्रदेश बनाएं। आए हुए अतिथि और समाजसेवियों ने नई शिक्षा नीति पर मंथन किया। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट स्कूलों के अध्यक्ष, सुभाष इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मनवीर, पूर्व विधायक प्रणतपाल, पंडित उत्तम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सत्यपाल, सशीर लाल, सुरेश चैधरी, केशव चैधरी, बैनामा लेखक बच्चू सिंह, चंदन सिंह, खेमचंद, कुलदीप सिंह, इत एवं सत्य प्रकाश, अमित शर्मा, सुरेश सिंह, योगेश, बॉबी, देवेंद्र, तनु उपाध्याय, शशी कुमारी, केपीजी, विशाल, शंकर लाल गौतम, मनोज आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।