लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा है समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता-रेनू भाटिया
इस समारोह में हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर वूमेन की चेयरपर्सन रेनू भाटिया बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस मौके पर एडवोकेट रंजना शर्मा और डॉक्टर पुनीता हसीजा ने बतौर मुख्यवक्ता कार्यक्रम में भाग लिया।

हिंदुस्तान तहलका / वीना शर्मा
फरीदाबाद। एनआईटी नंबर-3 स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में वूमेन सैल और वाईआरसी यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लिंग संवेदीकरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस समारोह में हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर वूमेन की चेयरपर्सन रेनू भाटिया बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस मौके पर एडवोकेट रंजना शर्मा और डॉक्टर पुनीता हसीजा ने बतौर मुख्यवक्ता कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में वूमेन सैल की वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना भाटिया ने अपनेे संबोधन में सांख्यिकी आंकड़ों की सहायता से भारत में लिंग असमानता से जुड़े तथ्यों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी छोटी-छोटी कविताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को नारी के अस्तित्व की गरिमा के विषय में समझाया। एडवोकेट रंजना शर्मा ने लिंग संवेदीकरण विषय पर छात्र छात्राओं को सचेत कराया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज महिलाओं के प्रति लोगों की सोच में थोड़ा सा बदलाव आया है।
वाईआरसी की इंचार्ज डॉ विजयवंती ने महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सभी छात्राओं को बड़ों का आदर करना और कठिनाईयों को समझने और उनका शांति और धैर्य के साथ समाधान करने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अपने संबोधन में लड़कियों को बहुत सरल और स्पष्ट शब्दों में उनकी सुरक्षा से जुड़े हुए सभी प्रकार की समस्याओं एवं उनके समाधान के विषय में समझाया। उन्होंने अत्यंत संजीदगी से समस्त छात्राओं को निडर होकर जीने की और अपने माता पिता एवं शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनने और अमल करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस दिवस को मनाने की सार्थकता तभी सिद्ध हो सकती है इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटिका, नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में वाणिज्य विभाग एसएफएस की शिक्षिका और वूमेन सेल की सदस्या डॉक्टर ललिता ढींगरा और डॉक्टर सोनिया भाटिया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य बीबीए विभाग की शिक्षिका डॉ निशा सिंह और ज्योति मल्होत्रा ने किया। समारोह में महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएं डॉ सुनीति अहूजा, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ रुचि मल्होत्रा और सुनीता डूडेजा उपस्थित रही।