अमर शहीदों को पुष्प अर्पित करके किया नमनः शशि परमार

इस अवसर पर कैरू मंडल अध्यक्ष प्रदीप, भाजपा जिला विस्तारक राममेहर लोहान, महामंत्री भरतसिंह, उपाध्यक्ष मनोज सुंगरपुर, अशोक सरपंच, बलबीर ओ.बी.सी प्रधान, बिजेंद्र सरपंच, दर्शन डूडी, राजेंद्र सरपंच, डॉ रोहताश, प्रवेश जांगड़ा,अजय जांगड़ा, यशवंत संडवा आदि उपस्थित रहे

अमर शहीदों को पुष्प अर्पित करके किया नमनः शशि परमार

हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा

तोशाम। पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी शशि परमार ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा पखवाड़ा व शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में तोशाम हल्के के गाँव इंदिवाली, बिजलानाबास, चंदावास, झुंडावास, बाबरवास में शहीद स्मारकों पर पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित करके नमन किया व शहीदो की मिट्टी से भरा कलश व ’मेरी माटी मेरा देश’अभियान के तहत हर गाँव हर वार्ड हर गली मोहल्ले की पवित्र मिट्टी कलेक्ट करके उसको दिल्ली में बनने जा रहे भव्य शहीद स्मारक की नींव रखने जा रहे है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पास पहुँचाया जायेगा। इस अवसर पर कैरू मंडल अध्यक्ष प्रदीप, भाजपा जिला विस्तारक राममेहर लोहान, महामंत्री भरतसिंह, उपाध्यक्ष मनोज सुंगरपुर, अशोक सरपंच, बलबीर ओ.बी.सी प्रधान, बिजेंद्र सरपंच, दर्शन डूडी, राजेंद्र सरपंच, डॉ रोहताश, प्रवेश जांगड़ा,अजय जांगड़ा, यशवंत संडवा आदि उपस्थित रहे