स्कूल शिक्षा मंत्री ने जगाधरी में अपने कार्यालय पर लगाया जनता दरबार
-जनता दरबार में सुनी जनसमस्याएं और मौके पर किया समाधान

नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
तहलका जज्बा / जगाधरी। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी स्थित अपने कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों और यमुनानगर जिले के अलग-अलग जगह से लोग पहुंचे। बिजली, नगर - निगम, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी और कई अन्य समस्याओं को लोगों ने स्कूल शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। इनमें अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं कुछ शिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनता के कार्य निश्चित समय अवधि में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें। किसी कार्य को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।
प्रदेश के करीब 80 हजार लोगों की पेंशन बनी
उन्होंने जनता दरबार में लोगों को संबोधित करते हुए तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपये देने का ज़िक्र किया और बताया कि अब पीपीपी में दर्ज आय के आधार पर स्वतः प्रदेश के करीब 80 हजार लोगों की पेंशन बनी है। पात्रों को अब पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां अब विधुरों को भी 40 साल की आयु के बाद 2750 रुपये महीना पेंशन दी जा रही है। इतना ही नहीं कुवारों (45 से 60 वर्ष ) को भी पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज को सुखी बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान की ओर ध्यान देना जरूरी है। समाज की खुशहाली के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, जल संरक्षण, मद्य निषेध आदि की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जनता दरबार हर सोमवार और शुक्रवार को जगाधरी में लगता है जो की प्रदेशभर में प्रचलित है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से सैंकड़ों की संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के पास पहुंचते हैं। जनता दरबार में शिक्षा मंत्री मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के दिशा-निर्देश देते हैं।