क्षत-विक्षत हालत में मिली नाबालिग बच्ची की लाश से इलाके में सनसनी
गोड्डा में गोविंदपुर के क्षेत्र में आज सुबह नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिला है, पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है

हिंदुस्तान तहलका / सोनाली सैनी
गोड्डा। गोड्डा में गोविंदपुर के क्षेत्र में आज सुबह नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिला है, पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। होली के अगले दिन ही लड़की का शव खेतों से बरामद हुआ। मृतिका की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। मृतिका के पिता द्वारा बताया गया है की वह कल शाम घर से अबीर खेलने निकली और वापिस घर नहीं पहुंची।
मृतिका के पिता ने बताया की बेहद इंतज़ार करने पर जब वह घर नहीं लौटी तो उसको कॉल किया लेकिन उसका फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा था। इस मामले की खोज पुलिस ने करनी शुरू कर दी और रात भर खोज करी गयी लेकिन तब कुछ पता नहीं चला, लेकिन आज सुबह गोविंदपुर के खेत में मृतिका का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। मामले की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
SDPO द्वारा बताया गया की मृतिका का शव देखकर आशंका हो रही है की उसकी हत्या की गयी है। मृतिका कल शाम से ही लापता थी और इस मामले की सुचना मिलने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल करना शुरू कर दी और आज सुबह ही मृतिका का शव मिला है। पुलिस इस मामले में और खोज बीन कर रही है, अभी आरोपियों का कुछ पता नहीं चला है लेकिन जल्द ही पुलिस आरोपियों का पता भी लगा लेगी।