बिहार में वर्दी वालों की शर्मनाक करतूत, पुलिस बस ने तीन लोगों को रौंदा

छपरा के सिताबदियारा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही एक पुलिस बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार में वर्दी वालों की शर्मनाक करतूत, पुलिस बस ने तीन लोगों को रौंदा

छपरा (हिंदुस्तान तहलका) : छपरा के सिताबदियारा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही एक  पुलिस बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक में इंजन फंसने के कारण पुलिस बस में भी आग लग गई। पुलिस के जवान भी किसी तरह बस से कूदे और बाद में ग्रामीणों से अपनी जान बचाकर भाग निकले। बस में सवार पुलिस जवान की सिताब दियारा में अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनाती की गई थी।

मृतकों की पहचान हो गई है। शर्मनाक बात तो ये रही की बचाने के बजाए बस में सवार पुलिसकर्मी बस को सड़क के किनारे खड़ा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस बस में सवार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा हुई थी। डयूटी के बाद सभी सिताबदियारा से छपरा लौट रहे थे। इसी दौरान देवरिया गांव के पास बस अनियंत्रित हो गई और छपरा से काम करके लौट रहे तीन बाइक सवार को रौंद दिया।

इस बस में करीब 50 से 60 पुलिसकर्मी मौजूद थे। एक युवक बस के अगले चक्का के बीच फंस गया और बस चालक युवक को घसीटते हुए लगभग तीन - चार सौ मीटर दूर ले जाने के बाद बस रोकी। इसके बाद बस चालक और बस में सवार पुलिसकर्मी बस को सड़क के किनारे खड़ा कर फरार हो गए। घटना के बाद वहां काफी संख्या में लोग जुट गए और आक्रोशित लोगों ने पुलिस बस में आग लगा दिया। रिविलगंज पुलिस के पहुंचने पर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अ