समाजसेवी ने जमा किया जुर्माना
जिला कारागार में निरुद्ध बंदी पूरी कर चुका था सजा

हिंदुस्तान तहलका
मथुरा। योगेश कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी सरखन्डखेडा थाना बलदेव मथुरा सात माह की सजा तथा 15 सौ रुपये के जुर्माने के दंड में जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध निरुद्ध था। अधीक्षक जिला कारागार बृजेश कुमार ने बताया कि बंदी की सजा पूर्ण हो गई थी तथा जुर्माना जमा न करने के बदले उसे एक माह सजा और काटनी थी, निर्धनता के कारण वह स्वंय या उसके परिजन इस जुर्माने को जमा नहीं करा पा रहे थे। बंदी की कारागार से रिहाई के लिए स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार नंद सर्विस स्टेशन मथुरा से अनुरोध कर बंदी का जुर्माना जमा करा कर कारागार से मुक्त कर दिया गया है।