छात्र ने दिया वारदात को अंजाम, महिला प्रिंसिपल को जलाया जिन्दा

डीएम फार्मा कॉलेज की प्रिंसिपल वियुक्ता शर्मा को पूर्व छात्र ने जिन्दा जला दिया

छात्र ने दिया वारदात को अंजाम, महिला प्रिंसिपल को जलाया जिन्दा

हिंदुस्तान तहलका / सोनाली सैनी 

इंदौर। इंदौर में डीएम फार्मा कॉलेज  की प्रिंसिपल वियुक्ता शर्मा को पूर्व छात्र ने जिन्दा जला दिया था। पीड़िता का इलाज चोइतराम अस्पताल में चल रहा था डॉक्टरों की लाख कोशिश करने के बाबजूद भी उसे बचाया नहीं जा सका और आज प्रातः सुबह 4 बजे पीड़िता की मृत्यु हो गयी। डॉक्टर ने बताया की पीड़िता 80-90 प्रतिशत आग से झुलस चुकी थी और बेहद नाजुक हालत में थी।  

बताया जा रहा है की आरोपी ने पीड़िता पर पेट्रोल छिड़कर उसे जिन्दा जला दिया था और इस घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद भी सुसाइड करने वाला था पर पुलिस ने इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की कॉलेज से मार्कशीट न मिलने पर गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया और इस घटना को अंजाम देने के कारण वह खुद भी आग की चपेट में आ गया। 

बताया जा रहा है की पीड़िता सोमवार शाम 5 बजे कॉलेज की छुट्टी के बाद पार्किंग में अपनी कार के पास पहुंची थी और साथ ही लगे पेड़ से बैल पत्र तोड़ने लगी थी और वैसे ही आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव उनके सामने आ पहुंचा में भरा पेट्रोल पीड़िता पर छिड़क कर उसको आग लगा दी। 

आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव की उम्र  24 साल बताई जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।