यूथ गेम्स चैंपियनशिप में एनजीएफ डिग्री कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारना कॉलेज का मुख्य उद्देश्य

हिंदुस्तान तहलका, पलवल। हरियाणा के सोनीपत में आयोजित यूथ गेम्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल में पलवल जिला के एनजीएफ डिग्री कॉलेज का छात्र रितिक पोसवाल प्रथम स्थान पर रहा। कॉलेज का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारना है। इसके लिए कॉलेज समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता रहता है। कॉलेज में विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार अनेक प्रकार के खेल जैसे- बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, पिस्टल, शूटिंग वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स आदि समय-समय पर विद्यार्थियों को कराए जाते हैं।
कॉलेज के सीईओ अश्विनी प्रभाकर ने बताया कि विद्यार्थियों की रूचि को देखते हुए सभी प्रकार की सुविधाएं कॉलेज कैंपस में मुहैया कराई गई है। इसके अलावा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थी को सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक राजेश प्रभाकर, कॉलेज के निदेशक शरद कौशिक तथा रेडियो की निदेशक दीप्ति शाह तथा डिजिटल मीडिया से अबीर भौमिक तथा रेडियो टीम से जितेश पोसवाल, योगिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।