बुशान में युवा एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत
लाईब्रेरी समिति में बच्चों को ऑनलाइन कक्षा के लिए प्रोजेक्टर देने की बात कही

हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम। क्षेत्र के गांव बुशान में बुधवार को बाबा भैरू युवा क्लब एवं लाईब्रेरी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने शिरकत की। पुलिस अधीक्षक लाईब्रेरी में रिबन काटकर बच्चों के साथ रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक ने युवा क्लब एवं लाईब्रेरी समिति की गतिविधियों को देखकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी युवा क्लब यदि सभी गांवों में हो तो विकास कार्य बहुत ज्यादा हो सकतें हैं। उन्होंने कार्यक्रम में सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने लाईब्रेरी समिति को आनलाइन कक्षा के लिए प्रोजेक्टर देने की बात कही। वहीं उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं जब अगली बार गांव में आऊ तो गांव से बड़ा अधिकारी लगे ऐसी मैं शुभकामनाएं करता हूं । उन्होंने बताया कि जिले की पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने तथा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही है। कार्यक्रम में आस पास गांवों के करीब दस गांवों के सरपंचों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में स्टेज का संचालन शशी रंजन के पीए नरेश शर्मा ने किया। युवा क्लब के प्रधान प्रदीप कुमार ने एसपी को स्मृति चिन्ह व महंत पूर्णनाथ ने माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएसपी जगत सिंह मोर व बहल थाना प्रभारी महेंद्र सिंह आदि ने भी शिरकत की।
एसपी ने सामाजिक कार्य करने वाले युवाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया
युवा क्लब प्रधान प्रदीप कुमार, पूर्व सरपंच बीर सिंह, संदीप गौड़, मां मंजीत, दिनेश कुमार,उप प्रधान संदीप कुमार,नशीब स्टूडियो आदि को सामाजिक कार्यों में भाग लेने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच मेहर चंद, पूर्व सरपंच महान सिंह, पूर्व सरपंच बीर सिंह, जेपी हसान, सुभाष शर्मा, राजेश स्वामी, पूर्व प्रधान वजीर सिंह, रामफल, बृजपाल फौजी, मां. संजय , दुलीचंद, रामसिंह नम्बरदार,विक्रम एडवोकेट, सोनू गोदारा, सरपंच चंद्रभान, मुकेश श्योराण, सरपंच जयभगवान, संतोष सांगवान, सोमबीर नम्बरदार ,एवं सभी युवा क्लब साथी मौजूद थे।