नूंह हिंसा का आरोपी मुठभेड़ के दौरान पुलिस से हत्थे चढ़ा
नूंह हिंसा के दौरान नूंह बस स्टैंड, झंडा चौक, आडंबर चौक, नल्हड़ मन्दिर व थाना साइबर क्राइम थाना नूंह की तोड़फोड़ व आगजनी में शामिल आरोपी को निरीक्षक विमल राय, प्रभारी थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने ओसामा उर्फ पहलवान पुत्र हनीफ निवासी फिरोजपुर नमक थाना सदर नूंह को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा
मेवात। नूंह हिंसा के दौरान नूंह बस स्टैंड, झंडा चौक, आडंबर चौक, नल्हड़ मन्दिर व थाना साइबर क्राइम थाना नूंह की तोड़फोड़ व आगजनी में शामिल आरोपी को निरीक्षक विमल राय, प्रभारी थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने ओसामा उर्फ पहलवान पुत्र हनीफ निवासी फिरोजपुर नमक थाना सदर नूंह को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा मय एक खाली कारतूस व एक चोरी शुदा मोटर साइकिल भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम नूंह की गठित अपनी टीम नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश में उजीना मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस के नजदीक मौजूद था। उसी समय गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि ओसामा उर्फ पहलवान पुत्र हनीफ निवासी फिरोजपुर नमक थाना सदर नूंह 31 जुलाई 2023 को जिला नूंह में हुई हिंसा के दौरान बस स्टैंड, झंडा चौक, आडंबर चौक, नल्हड़ मन्दिर व थाना साइबर क्राइम थाना नूंह की तोड़फोड़ व आगजनी में शामिल था । जिसके पास अवैध असलाह भी हैं । आज अपनी बाइक से नूंह से जयसिंहपुर होते हुए अपनी ससुराल आली मेव जा रहा है। सूचना मिलते ही तुरन्त नाकाबंदी की गई। तभी एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख बाइक को वापिस मोडकर कच्चे नाले के रास्ते की तरफ भागने लगा। जिस पर निरीक्षक विमल राय, अपनी टीम के साथ उसका पीछा किया। जो कीचड़ होने के कारण आरोपी बाइक से गिर गया और अपने देशी कट्टे से जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर सीधा फायर किया। जिससे निरीक्षक विमल राय, प्रभारी बाल-बाल बचा। जो निरीक्षक विमल राय, प्रभारी थाना साइबर क्राइम नूंह ने बड़ी सुझबूझ से अपने आपको सुरक्षित करते हुए व मुलाजमानों की आत्मरक्षा में आरोपी के पैरों की तरफ फायर किया। जिससे आरोपी घायल हो गया। जिसको मेडिकल कॉलेज में उपचार के भर्ती कराया तथा सदर थाना नूंह में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।