ऋषिकेश - बद्रीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, SDRF ने सवारियों की बचाई जान
सोमवार देर रात ऋषिकेश - बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे।

ऋषिकेश (उत्तराखंड) : सोमवार देर रात ऋषिकेश - बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। घटना की सुचना मिलते ही हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अंधेरा होने के बाद भी रेस्क्यू टीम रस्सी के माध्यम से घायलों तक पहुंची।
जिसे बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाला लिया , और अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कार पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। व्यासी और शिवपुरी के बीच मे गूलर पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गई। कार में सवार लोग पौड़ी के रहने वाले थे। गनीमत ये है कि घटना में तीनों लोगों को मामूली चोट आई है।