संभल में घोड़ी बग्घी पर चढ़ते समय दूल्हे के साथ हुई लूटपाट

दूल्हे के नोटों का हार, चेन, अंगूठी और नकदी लेकर हुए फरार, पुलिस की सुरक्षा में चढ़वाई गई बारात, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

संभल में घोड़ी बग्घी पर चढ़ते समय दूल्हे के साथ हुई लूटपाट

हिंदुस्तान तहलका / मुबारक अली

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बारात में दूल्हे से लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोप है कि विशेष समुदाय के युवकों ने गांव में चढ़ रही बारात में दूल्हे पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने दूल्हे के गले में पड़ा नोटों का हार लूट लिया। सरेआम इस वारदात से बारात में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में बारात चढ़वाई गई।  पुलिस ने लूटपाट के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरा मामला हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र का है

थाना क्षेत्र के गांव बराही में दलित बेटी की बारात जनपद रामपुर के गांव से आई थी। जिसकी दुल्हन के घर बालों द्वारा खूब खातिर दारी की गई। उसके बाद बारात चढ़नी शुरू हुई। तभी गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवकों ने दूल्हे के गले पर झपट्टा मारते हुए रुपयों का हार तोड़ लिया और भागने की कोशिश की गई। जिसको लेकर बारातियों द्वारा विरोध करने पर मारपीट भी की गई।  जिससे बारातियों में भगदड़ मच गई। दुल्हन के पिता ने पुलिस को सूचना दी भारी पुलिस फोर्स और सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर बारात को चढ़ाया गया और पुलिस ने आरोपियों के घरों में दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे है।