हिमालय की ऊंची चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, खूबसूरत हुआ नज़ारा

बद्रीनाथ धाम, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत हिमालय की ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। हाल ही में ताज़ी बर्फ़बारी हुई है, दो इंच से अधिक बर्फ जम गईं है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे।

हिमालय की ऊंची चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, खूबसूरत हुआ नज़ारा

चमोली (हिंदुस्तान तहलका) : बद्रीनाथ धाम, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत हिमालय की ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। हाल ही में ताज़ी  बर्फ़बारी हुई है, दो इंच से अधिक बर्फ जम गईं है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे। यात्रा अपनी अंतिम चरण पर चल रहा ही है। जैसे-जैसे कपाट बंद होने के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे बद्रीनाथ धाम में तापमान और कम होता जा रहा है। बद्रीनाथ धाम में जबरदस्त कड़ाके की ठंड और बढ़ गई है।

जिसके बाद नजारा और भी खूबसूरत हो गया है। तीर्थयात्रियों का कहना है कि ऐसा लगता है मानों कुदरत बद्रीनाथ धाम में सफेद फूल से भगवान बद्री विशाल का श्रृंगार कर रहा हो। पर्यटकों ने कुदरत के इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरों में भी कैद किया। इस समय बद्रीनाथ धाम में जबरदस्त कड़ाके की सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है।  इसके बावजूद हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र और चार धामों में एक भगवान विष्णु के पावन धाम बदरीनाथ में कार्तिक माह में रौनक है।