हिंदुस्तान तहलका /प्रदीप मंगला
तावडू। शहर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की बढ़ती लापरवाही से लोग बेहद परेशान हैं। शहर के वार्ड नं 9 सहित अन्य गलियों में सीवर चौक हुए पड़े हैं। जिस कारण गंदगीयुक्त सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी चुप्पी साध बैठे हुए हैं।वहीं शहर के लोग में विभाग के अधिकारियो के प्रति भारी रोष पनप रहा हैं।

वार्ड नं 9 निवासी बबीता, राशिदा,गीता,अफसाना,सोना,इस्लाम,उन्न्स, लीलू व हाकम सहित अन्य लोगों ने कहा कि वार्ड में पिछले कई महीनों से वार्ड में सीवर मेन हॉल चौंक पड़े हुए हैं। समस्या की लिखित व मौखिक शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों को कर चुके हैं। लेकिन विभाग मुख्य दर्शक बन बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि सीवर के निकले गंदगीयुक पानी से राहगीरों को गुजरना पड़ रहा हैं। वहीं स्कूली बच्चों को भी गंदगीयुक्त पानी से निकलना पड़ रहा हैं। जिस कारण बच्चों की ड्रेस भी ख़राब हो जाती हैं। बुधवार की सुबह एक स्कूली छात्रा भी पानी में गिर गई। जिस कारण छात्रा को चोटे लगीं। साथ ही उन्होंने कहा कि गंदगीयुक्त पानी में मच्छर पनप रहे हैं। मच्छर पनपने के कारण छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग घातक बीमारीयो का शिकार बन रहे हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी बैठे हुए हैं। शायद विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर समय रहते समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो उन्हें कठोर कदम उठाना पड़ेगा जिसका स्वयं विभाग जिम्मेदार होगा।
उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा की यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया हैं। जल्द ही स्थानीय लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।