माता मनकामेश्वर देवी मंदिर पर आतिशबाजी से प्रकाशमय हुआ आकाश
आतिशबाजी प्रदर्शन की सतरंगी छटा देख निहारते रहे दर्शक, बेमौसम बरसात ने रसिया दंगल को किया निरस्त

हिंदुस्तान तहलका / प्रदीप अग्रवाल
राया। कस्वे के गणेशबाग स्थित माता मनकामेश्वरी देवी मंदिर पर नवमी को प्रसिद्ध आतिशबाजी मेला का शुभारंभ हुआ। आतिशबाजी मेला और मातारानी के दर्शनों को लेकर देर रात्रि तक लोगो की भीड़ उमड़ती रही।
मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यू एड ,अलका उपमन्यु एड ( स्पेशल पोस्को कोर्ट मथुरा ) ने सयुक्त रूप से आतिशबाजी का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान दानपुर से आये कमरूद्दीन , हाथरस से महेश हरदुआगंज से विनोद दानपुर से रोशन ने अपनी अपनी आतिशबाजी का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित कर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। आतिशबाजी प्रदर्शन से पूरा आकाश सतरंगी हो गया । इससे पूर्व मंदिर महंत मनोज नागर अध्यक्ष विशाल पराशर महामंत्री मनोज वार्ष्णेय द्वारा मुख्य अतिथियों को माता की चुनरी ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया । कमेटी द्वारा मेला में सहयोग प्रदान करने वालो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही आतिशबाजी मेले में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु द्वारा राया के पत्रकारों को पहचान पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्यतिथि रहे ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु ने कहा ब्रज के प्रमुख मेले मे परम्पराओ लोक कला ओर संस्कृति को बढ़ाबा देते है।वही (स्पेशल पोसको कोर्ट मथुरा ) अलका उपमन्यु ने कहा बदलते बक्त मे ब्रज के मेले हमारी संस्कृतिक बिरासत को बढ़ाने मे अहम भूमिका निभा रहे। इस दौरान विवेकप्रिय आर्य पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा अरविंद शर्मा कालीचरन अग्रवाल ललितमोहन गुप्ता विकास चौधरी प्रहलाद वर्मा पुनीत चौबे राजन भट्ट अजय शर्मा शोभाराम सारस्वत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया।
वे मौसम बरसात से रसिया निरस्त, मायूस लोटे दर्शक
राया कस्वे के गणेशबाग़ स्थित माता मनकामेश्वरी देवी प्रांगण मे बिगत 67 वर्षो से चेत्र नवरात्रो की नवमी पर आतिशबाजी प्रदर्शन के उपरान्त रसिया दंगल का आयोजन किया जाता है । इस वार रसिया दंगल गुलजारी अखाडा अलीगढ़ व अटल अखाडा संभु बागड़ी मे मध्य आयोजित किया जाना था जिसे देखने के लिए दर्शक भारी संख्या मे एकत्रित हुए थे। लेकिन बेमौसम हुई बरसात ने उनके अरमानो पर पानी फेर दिया घंटो इंतजार के बाद भी जब बारिश बन नही हुई तो मेला कमेटी द्वारा आपसी सहमति पर रसिया दंगल को आगामी समय तक के लिए निरस्त कर दिया। जिससे रसिया दंगल दर्शकों मे मायूस हो वेरंग लोटे जानकारी देते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष विशाल पाराशर ने बताया बारिश अधिक होने के कारण मेला कमेटी एवं रसिया अखाडा के मध्य हुई वार्तालाप के बाद यह निर्णय लिया गया की आगामी समय तक के लिए रसिया दंगल को निरस्त किया जाये जिसे बाद मे कभी भी कराया जा सकता है।साथ ही मेले मे दूर दराज से रसिया दंगल देखने पधारे दर्शकों रसिया दंगल के प्रति उत्साह देख उनका आभार व्यक्त किया।