भगवान राम के जीवन को जानने का सरल माध्यम है रामलीला का मंच: नवीन सिंगला

9 से 17 सितंबर तक सीता स्वयंवर कला केंद्र दाना मंडी मे करेगी:- देव प्रिय त्यागी

भगवान राम के जीवन को जानने का सरल माध्यम है रामलीला का मंच: नवीन सिंगला

तहलका जज्बा / मोहित कोछड़

मोगा। सीता स्वयंवर कला केंद्र मोगा की ओर से 9 से 17 सितंबर तक पुरानी दाना मंडी मे करवाई जा रही प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित रामलीला मंचन का निमंत्रण कार्ड शनिवार को शहीदी पार्क मे धर्म जागरण मंच के प्रांतीय प्रचारक रामगोपाल के नेतृत्व मे जारी किया गया। सीता स्वयंवर कला केंद्र के चेयरमैन नवीन सिंगला व अध्यक्ष देवप्रिय त्यागी ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले 37 वर्षो से प्रत्येक वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की गाथाओं को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 9 से 17 सितंबर तक होने वाली रामलीला मे रोजाना अयोध्या (उतर प्रदेश) से पहुंच रहे कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर राजतिलक तक का मंचन श्रद्धाभाव से किया जाएगा। सीता स्वयंवर कला केंद्र मोगा के सीनियर वाइस चेयरमैन राजेश कोछड़ सीनियर उप प्रधान गगन मित्तलमहासचिव राहुल वर्माउप प्रधान सागर अहलूवालिया ने कहा कि रामलीला का मंचन हमें भगवान राम के जीवन को जानने की प्रेरणा देता है। भगवान राम का आदर्शमय जीवन हमे बड़ों का सत्कारमाता-पिता की सेवा,छोटो से प्यारजात पात के भेदभाव को दूर करने का संदेश देता है। रामगोपाल जी ने कहा कि संस्था द्वारा भगवान राम की गाथाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए संस्था से सभी सदस्य बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोयनो मे हमें परिवार सहित व बच्चों को साथ लेकर जाना चाहिए ताकि हम रामलीला के माध्यम से भगवान राम के जीवन को जान सके। इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन सिंगलापरमजीत सिंह गिलपार्षद विजय खुरानासागर आहलूवालियाराजेश चांदकृष्ण बानियाबलविंदर अरोड़ाएमआर सेठीसोनू शर्मातेजिंदर खेहरा,  संदीप वालियासन्नी सागर उपस्थित थे।