चाल बता रही थी रियाज-गौस का पूरा हाल, कोर्ट में उठाकर ले गए पुलिसवाले

एनआईए कोर्ट में पेशी से पहले शनिवार सुबह ही केंद्रीय टीम अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद दोनों हमलावरों को अपनी कस्टडी में लेकर जयपुर पहुंची हैं।

चाल बता रही थी रियाज-गौस का पूरा हाल, कोर्ट में उठाकर ले गए पुलिसवाले

कन्हैयालाल मर्डर केस एनआईए कोर्ट में पेशी से पहले शनिवार सुबह ही केंद्रीय टीम अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद दोनों हमलावरों को अपनी कस्टडी में लेकर जयपुर पहुंची हैं। जहां उन्हें एटीएस दफ्तार ले जाया जाएगा और फिर एनआईए कोर्ट में पेश किया जायेगा। इस दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाएंगे। शनिवार को कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज और गौस मोहम्मद को जब एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, तब उनके चेहर ढके हुए थे। दोनों को पुलिसवाले लगभग उठाते हुए कोर्ट के अंदर ले गई। दोनों में से एक ने आसमानी रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी। दो पुलिसवालों ने उसे अपने कंधों पर उठाया हुआ था। इससे पहले भी पिछली सुनवाई में दोनों को लड़खड़ाते हुए कोर्ट में हाजिर होते हुए देखा गया था। 12 जुलाई तक उन्हें NIA की कस्टडी में भेजा गया है। 

शनिवार को जयपुर के एनआईए कोर्ट में उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस में गौस मोहम्मद और रियाज समेत चारों आरोपियों की में पेशी हुई। जहां  12 जुलाई तक कोर्ट ने उन्हें NIA की कस्टडी में भेज दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा देखने को मिला। एक ओर जहां वकील लगातार नारेबाजी करते नजर आए, वहीं दूसरी ओर दोनों हमलावर गौस मोहम्मद और रियाज की हालत बेहद गंभीर नजर आई।

 मां का दूध पिया है तो... उदयपुर कांड के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में जमकर नारेबाजी हुई। कन्हैया लाल मर्डर केस में एनआईए दोनों आरोपियों की 14 दिन की कस्टडी चाहती थी, लेकिन उन्हें 12 जुलाई तक की कस्टडी मिली है। अब एसआईटी जांच के सभी दस्तावेज एनआईए को सौंपेगी। इस मामले में राजस्थान पुलिस और एटीएस के साथ ही अन्य एजेंसियां भी जांच कर रही थीं। जिससे कि हमलावरों की सोच के मंसूबों तक पहुंचा जा सके। इसके साथ पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।