शिव मंदिर में हुई चोरी, शिवलिंग पर लगा छत्र भी चुराया
दिल्ली के शिव मंदिर में हुई बड़ी चोरी, चांदी के मुकुट - त्रिशूल समेत 15 से 20 लाख रुपए के जेवरात भी चुरा ले गए

हिंदुस्तान तहलका / सोनाली सैनी
दिल्ली। दिल्ली के शिव मंदिर में हुई बड़ी चोरी, चांदी के मुकुट - त्रिशूल समेत 15 से 20 लाख रुपए के जेवरात भी चुरा ले गए। 23 फरबरी की रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, भगवान् की मूर्ति पर लगे सारे जेवरात चुरा ले गए और साथ ही शिवलिंग पे लगे छत्र को भी चुरा लिया।
बताया जा रहा है की मंदिर में लगे हुए कैमरे की पुलिस जाँच कर रही है क्यूंकि मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था जिसकी वजह से मंदिर के कैमरे काम नहीं कर रहे थे, लेकिन पुलिस मंदिर के आस पास लगे कैमरों की जान पड़ताल कर रही है ताकि चोरों का कोई सुराख मिले दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
मंदिर कमेटी का कहना है की चोरों ने मंदिर में घुसने के लिए मंदिर के तालों को कटर से कटा और चंडी के मुकुट - त्रिशूल , शिवलिंग पर लगा छत्र और 15 से 20 लाख रुपए के जेवरात भी चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।