मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप
बम की धमकी के बाद प्लेन को उज्बेकिस्तान किया डायवर्ट , फ्लाइट में चालक दल समेत 238 यात्री थे सवार ,जांच के बाद प्लेन में कुछ भी नहीं मिला

हिंदुस्तान तहलका
पणजी।बम की धमकी के बाद रूस से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट को शनिवार सुबह उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया। पुलिस के मुताबिक, अजूर एयर की फ्लाइट ने रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। प्लेन में 238 पैसेंजर और सात क्रू मेंबर सवार हैं। यात्रियों में दो बच्चे और 7 क्रू मेंबर होने की जानकारी भी मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन के भारत के एयरस्पेस में घुसने से पहले ही इसे डायवर्ट कर दिया गया था।
सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह फ्लाइट डाबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने वाली थी। रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर के पास मेल भेजा गया था। इसमें लिखा था कि प्लेन में एक बम प्लांट किया हुआ है। जब प्लेन की जांच की गई तो कुछ भी नहीं मिला। लेकिन अधिकारी पुस्टि नहीं की गई है की क्या हुआ।
अभी उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है।