लज्जाजनक है ये, एक महिला अपने घर में सेफ नहीं', आलिया संग कुछ बॉलीवुड एक्टर्स का फूटा गुस्सा

लज्जाजनक है ये, एक महिला अपने घर में सेफ नहीं', आलिया संग कुछ बॉलीवुड एक्टर्स का फूटा गुस्सा

हिंदुस्तान तहलका/हिमानी रानी 

मुंबई । वो कहते हैं न कि आपको एहसास हो जाता है, जब आपको कोई  देख रहा होता है कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग भी हुआ।  कहते है की एक महिला आपने आप को सुरक्षित महसूस आपने घर में करती है। लेकिन बॉलीवुड  एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ जो बेहद ही शर्मसार है बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कुछ प्राइवेट तस्वीरें एक न्यूज पोर्टल के दो अनजान लोगों ने चोरी-छिपे उस वक्त कैमरे में कैद कर लीं जब वो अपने कमरे में बैठी हुई थीं। यही नहीं, उन लोगों ने उनकी तस्वीरो को बिना आलिया की परमिशन के सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया । जब वे आपने कमरे में बैठी थी तो  उन्हें आभाष हुआ की उन्हें कोई देख रहा है,  अपने आस पास देखा तो दो अनजान व्यक्ति उनकी फोटो क्लिक कर रहे थे ।

बिना देरी के आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें इस बात पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। आलिया ने अपनी ही दो फोटोज का कोलाज शेयर , जिसके साथ  स्टोरी पर लिखा, 'क्या सच में? मैं अपने घर पर थी, दोपहर में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी। तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। तभी मैंने ऊपर देखा तो बगल वाली बिल्डिंग की छत पर मुझे दो लोग कैमरे के साथ दिखे। किस दुनिया में इस तरह की हरकत को सही ठहराया जाता है और क्या इसकी अनुमति है? एक लाइन है, जिसे आपको पार नहीं करना चाहिए। लेकिन, आज आपने सभी रेखाएं पार कर ली हैं।'  मुंबई पुलिस मदद करें   

इस बात से न सिर्फ आलिया बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स गुस्से में हैं। अर्जुन कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा, करण जौहर, जाह्नवी कपूर तक ने इस हरकत की निंदा करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। बहुत से बॉलीवुड करदारो ने स्टोरी लगाकर आपत्ति जताई ।

आपको बता दे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है  विराट के साथ भी ऐसा कुछ  हो चुका है जब किसी स्टार की प्राइवेसी में दखल दिया हो या उससे बिना पूछे उनकी तस्वीर और वीडियो बनाई गई हो। पिछले साल, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ही कुछ ऐसा हुआ था, जब एक फैन ने उनके होटल के कमरे में घुसकर चोरी-छिपे उनके रूम का वीडियो बनाया था। इस बात को लेकर न सिर्फ विराट, बल्कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी गुस्सा फूटा था। अनुष्का शर्मा ने भी वीडियो शूट करने वालों की क्लास लगाई थी।