परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रेवाड़ी से विभिन्न रूट पर चलने वाली आधा दर्जन बसों को दिखाई हरी झंडी
-रेवाड़ी से वृंदावन और खाटू शाम बस सेवा शुरू

हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
रेवाड़ी। हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सभी नागरिकों का अधिकार है। प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को सुगम सुरक्षित व आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।परिवहन मंत्री ने शनिवार को रेवाड़ी बस स्टैंड से हरियाणा राज्य परिवहन की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। उन्होंने आज रेवाड़ी बस स्टैंड से रेवाड़ी से बल्लभगढ़, रेवाड़ी से वृंदावन, रेवाड़ी-बावल-चंडीगढ़, रेवाड़ी-बावल-दिल्ली, रेवाड़ी से बाबा खाटू श्याम व रेवाड़ी से रोहतक रूट पर आधा दर्जन बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि एक यात्री जिस आशा और विश्वास के साथ हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा करता है चालक परिचालक का कर्तव्य बनता है कि वे उस यात्री के विश्वास पर खरा उतरे और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए उसे सशकुल उसके गंतव्य तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़, वृंदावन व खाटूश्याम तक बस चलने से यात्रियों को सीधी बस सुविधा में और इजाफा होगा, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए जल्द ही रेवाड़ी व धारूहेड़ा में बस स्टैंड का निर्माण भी किया जाएगा, जिसके लिए प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह,रोडवेज महाप्रबंधक रवीश हुडा, आरटीए गजेंद्र सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद रहे।