ट्रक ड्राइवर ने पूजा कर रहे लोगों को कुचला, 8 की मौत कई घायल

वैशाली जिले के सुल्तानपुर गांव में नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से 30 लोग एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई।

ट्रक ड्राइवर ने पूजा कर रहे लोगों को कुचला, 8 की मौत कई घायल

पटना ( हिंदुस्तान  तहलका) : वैशाली जिले के सुल्तानपुर गांव में नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से 30 लोग एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 8 की मौके पर ही मौत हो गई। इनमे 6 बच्चे शामिल थे। हादसे के तुरंत बाद ही इलाके में अफरा - तफरी का माहौल हो गया। ये हादसा तब हुआ जब लोग सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर पूजा कर रहे थे। 

दरअसल, रविवार देर शाम गांव के लोग सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे नेवतन की पूजा कर रहे थे। पूजा करीब 5:30 शाम को शुरू हुई थी, जो करीब 9 बजे समाप्त होने वाली थी। तभी 120 की रफ़्तार में हाजीपुर से महनार की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने करीब 30 लोगों को कुचल दिया। जिसमे 8 की मौके पर मौत हो गई, और कई लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

मरने वालों में सबकी उम्र 20 से कम थी। ट्रक ड्राइवर हादसे के वक्त नशे में धुत था। ट्रक की टक्कर के बाद ज्यादातर बच्चे ट्रक और पेड़ के बीच में फंसे थे। जिन्हें गैस कटर की मदद से निकला गया। बता दें कि पिछले 60 सालों से बाबा भुइयां की पूजा की जाती थी। इसी पूजा की नेउतन का कार्यक्रम सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे चल रहा था।  

प्रधानमंत्री ने जताया दुःख 

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने भी शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 2 -2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। वही बिहार के मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का एलान किया है।