एयरपोर्ट पर 3 किलो सोना, 15 मोबाइल व 9 हजार विदेशी सिगरेट के साथ दो आरोपी पकड़े
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एयरपोर्ट पर कस्टम ने 3 किलो सोना बरामद किया। साथ ही कस्टम विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। पकड़े गए आरोपित ओमान के मस्कट से ट्रॉली सूटकेस के बाहरी हिस्से में सोने की स्ट्रिप लगाकर आ रहे थे। हालांकि एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम विभाग ने पकड़ लिया।

चेन्नई (हिंदुस्तान तहलका): तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एयरपोर्ट पर कस्टम ने 3 किलो सोना बरामद किया। साथ ही कस्टम विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। पकड़े गए आरोपित ओमान के मस्कट से ट्रॉली सूटकेस के बाहरी हिस्से में सोने की स्ट्रिप लगाकर आ रहे थे। हालांकि एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम विभाग ने पकड़ लिया।
बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 1.33 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने बताया कि दुबई से आए एक यात्री के बैग में रखी पोर्टेबल डिजिटल वीडियो डेस्क (डीवीडी) में रखा सोना बरामद किया। इसके अलावा मोबाइल फोन और विदेशी सिगरेट जब्त की गई। उन्होंने बताया कि यात्री के बैग की जांच के दौरान 15 मोबाइल फोन और 9 हजार विदेशी सिगरेट मिली। विदेशी सिगरेट की कीमत करीब 3.15 लाख रुपये थी।