एक ही अस्पताल की दो महिला कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर फंदे से मिली लटकी
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से हो रही है जांच

हिन्दुस्तान तहलका/फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद के निजी एकॉर्ड अस्पताल में काम करने वाली दो महिला कर्मचारी एक ही दिन दो अलग अलग जगहों पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। अस्पताल में फर्मासिस्ट के पद पर कार्यरत शीतल नाम की युवती समरपाम सोसाईटी में पंखे से लटकी हुई पाई गई तो वहीं अस्पताल के हॉस्टल में कविता नाम की नर्स पर पंखे से लटकी हुई मिली।
बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है : मृतक के पिता
एक ही अस्पताल की दो महिला कर्मचारियों की फंदे से लटककर हुई मौत के बाद पूरे ग्रेटर फरीदाबाद में हडकंप मच गया। पहली महिला कर्मचारी की मौत की खबर अस्पताल के हॉस्टल से मिली, जहां रहने वाली कविता नाम की नर्स ने पंखे से लटककर जान दे दी। खबर सुनकर महेन्द्रगण से फरीदाबाद पहुंचे मृतक युवती के परिजनों से पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है, जिस स्थिति में उन्होंने अपनी बेटी को देखा है उससे उन्हें लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों के मुताबिक मौत से कुछ समय पहले ही उनकी मृतक कविता से बात हुई थी, वो दो महीने बाद घर में होने वाले शादी समारोह में आने वाली थी, मगर कुछ ही समय बाद उन्हें मौत की खबर मिल गई।
आईएएस की तैयारी कर रही थी मृतक शाीतल
वहीं अस्पताल में फर्मासिस्ट के पद पर कार्यरत शीतल सेक्टर 86 स्थिति समरपाम सोसाईटी के कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई गई। मृतक शीतल के भाई ने बताया कि पिछले तीन दिनों से शीतल के साथ कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था. आज आकर देखा तो वहीं फंदे से लटकी हुई मिली। भाई के मुताबिक शाीतल आईएएस की तैयारी कर रही थी जिसको लेकर तनाव में थी हो सकता है मौत की वजह ये भी हो, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
हलांकि दोनों मौतों के बारे में पुलिस ने अभी तक अपना कोई भी औपचारिक बयान जारी नहीं किया है पुलिस अभी जांच का हवाला दे रही है। खेड़ी पुल एरिया में महिला के सुसाइड मामले में डीसीपी क्राइम ,एसीपी क्राइम, क्राइम ब्रांच एवं एफएसएल की टीम और थाना प्रबंधक खेड़ी पुल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, मामले में जांच जारी है।