VHP की चेतावनी : नूंह में दोबारा निकलेगी यात्रा, नूंह प्रशासन अलर्ट मोड पर कर दी जिले की सीमाएं सील

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की द्वारा फिर से ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया गया है। इसके बाद से ही नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। सोमवार को हिंदू संगठनों की इस शोभायात्रा के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है। इसके बावजूद शोभायात्रा निकाले जाने की सूचनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

VHP की चेतावनी : नूंह में दोबारा निकलेगी यात्रा, नूंह प्रशासन अलर्ट मोड पर कर दी जिले की सीमाएं सील

हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा 

नूंह।हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की द्वारा फिर से ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया गया है। इसके बाद से ही नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।  सोमवार को हिंदू संगठनों की इस शोभायात्रा के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है।  इसके बावजूद शोभायात्रा निकाले जाने की सूचनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। साउथ रेंज आईजी राजेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि प्रशासन की तरफ से शोभा यात्रा को कोई परमिशन नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को आपस में समझा बुझाकर स्थिति को कंट्रोल करने की भरपूर कोशिश होगी। आईजी रेवाड़ी रेंज ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए डेप्लॉयमेंट पूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पूरा बंदोबस्त किया गया है। गुरुग्राम या आसपास के जिलों से नूंह जिले की सीमाओं पर पूरी निगरानी बढ़ा दी गई है।

बैरिकेडिंग कर दी गई है। हरियाणा पुलिस के जवान आने जाने वाले वाहनों को चेकिंग कर रहे हैं। किसी को भी नूंह शहर में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। आईजी रेवाड़ी रेंज ने साफ कर दिया है कि भले ही हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हों, लेकिन अगर उन्होंने जबरन मेवात में घुसने की कोशिश की तो प्रशासन सख्ती से निपटने का काम करेगा।

इसके अलावा शोभायात्रा के दोबारा निकालने की खबर के बाद नूंह शहर में एक बार फिर से सन्नाटा दिखाई दे रहा है। सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ इलाके में डटे हुए हैं। जगह - जगह पर वाहनों को चेकिंग की जा रही है। कुल मिलाकर हर स्थिति पर शासन - प्रशासन की नजर है। इसके अलावा ड्रोन से भी पूरे हालात पर नजर रखे जा रही है। 

प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

नूंह के सभी स्कूल और कॉलेज बंद

28 अगस्त को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और धारा 144 के साथ जिले में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।  एसपी नूंह नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि  मस्जिदों के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, जबकि पैरा मिलिट्री फोर्सेज नूंह जिले में निगरानी रख रही है। जिले में लगभग 700 हरियाणा पुलिस के जवान और 13 पैरा मिलिट्री फोर्सेज की कंपनियां तैनात हैं। पुलिस बाहरी लोगों की आवाजाही पर नजर रखेगी। 

नूंह जिले के अंदर 58 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए

जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने कहा नूंह जिले के अंदर 58 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो पुलिस पार्टी के साथ रहेंगे। डीएसपी लेवल के साथ - साथ आईपीएस स्तर के अधिकारी भी लगाए गए हैं। जो मौके पर अपनी - अपनी पोजीशन के हिसाब से चेक कर रहे हैं। जितनी भी सीमा है, उन सब को सील कर दिया गया है। डीसी बोले कि साथ ही जो बाहरी एवम नजदीकी साथ लगते हुए जिले हैं। गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद उनकी पुलिस के द्वारा भी अपनी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं। किसी भी प्रकार के मूवमेंट को रोका जा सके। उन्होंने कहा की बॉर्डर के जिले में भी अपनी तरफ से नाका लगाए हैं। डीजीपी स्तर पर भी पड़ोसी राज्य के साथ बैठक की गई है, उसमें मूवमेंट को रोकने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से मानना है कि इस तरह का जब प्रबंध किया है तो मूवमेंट तो यहां नहीं होगा। इन केस अगर मूवमेंट होता है तो उसके अंतर्गत डिटेन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। साथ ही साथ जो भी संवेदनशील इलाका है, वहां पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। वीडियो ग्राफी व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपने संदेश में कहा कि अपनी - अपनी जगह ही लोग जलाभिषेक करें। हमारी तरफ से भी यही निवेदन है कि अपने - अपने क्षेत्र में ही जलाभिषेक करें, दूसरे इलाकों में मूवमेंट ना करें।

डीएलएड में प्रवेश के लिए इस दिन होगी परीक्षा, शेड्यूल जारी - Entrance Exam  For Admission In D El Ed From 28 July In Himachal - Amar Ujala Hindi News  Live

जिला नूंह की 28 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. की परीक्षा स्थगित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नूंह में 28 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) प्रथम वर्ष परीक्षा को स्थगित कर दिया है। वहां ब्रजमंडल यात्रा को लेकर चल रही तनातनी और प्रशासन द्वारा 28 अगस्त को शिक्षण संस्थानों को बंद करने के फैसले के बाद बोर्ड ने ये कदम उठाया है। शेष दिनों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होगी। भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने आज बताया कि जिला नूंह में धारा-144 लागू होने व संवेदनशील हालात को देखते हुए और 28 अगस्त को स्कूल बन्द होने के कारण वहां एक दिन की परीक्षा स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा केवल जिला नूंह की 28 अगस्त को होने वाली डीएलएड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। यह परीक्षा 4 सितम्बर को पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार के बदलाव बारे संबंधित परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक व अभिभावकगण समय-समय पर बोर्ड अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।

नूंह में निकलने वाली ब्रजमंडल यात्रा बोले सीएम मनोहर - हमने नहीं दी इजाजत 

हरियाणा के नूंह में एक बार फिर हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विहिप के बीच में बहस छिड़ गई है। शोभायात्रा निकालने को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि 'महीने की शुरुआत में नूंह जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे। हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग ब्रज मंडल शोभायात्रा निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें। उन्होंने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है।