अलीगढ़ का लापता व्यापारी से साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

बिना चेहरे ढके अपहरणकर्ता कर रहे व्यापारी के साथ मारपीट, व्यापारी की पत्नी की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़ का लापता व्यापारी से साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

हिंदुस्तान तहलका / दिग्ग्विशाल 

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला एक कपड़ा व्यापारी पिछले पांच दिनों से लापता है। जिसका कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग कपड़ा व्यापारी के साथ होटल में मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित व्यापारी की पत्नी की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कपड़ा व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है।

मारपीट का लाइव वीडियो

लाइव वीडियो में दिख रहा है कि एक अपहरणकर्ता व्यापारी विजय के ऊपर बैठकर तकिये से उसका मुंह दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं एक दूसरा अपहरणकर्ता भी विजय  मारपीट कर रहा है। वहीं एक दूसरे क्लिप में विजय को फर्श पर लेटाकर पीटा जा रहा है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल में फंसा विजय गिड़गिड़ाता है और रहम की भीख मांगता है, लेकिन अपहरणकर्ताओं मारपीट कर रहे लोग उसपर लात-घूसे बरसाते रहते हैं। होटल के जिस कमरे में यह सब हो रहा है उसमे अपहरणकर्ताओं की संख्या दिखाई दे रही है। इन सब में एक बात यह भी सामने आ रही है की अक्सर अपहरणकर्ता अपना चेहरा ढ़ककर इस तरह की वारदात करते है। लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है।  इस एक अपने आप में सवाल है। 

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली गेट थाना इलाके के नगला मसानी का रहने वाला कपड़ा व्यापारी विजय उर्फ काला पांच  जून से लापता है।  वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कपड़ा बेचने के लिए घर से निकला था। तब से उसका मोबाइल फोन भी ऑफ आ रहा है। इस बीच मारपीट का यह  वीडियो सामने आ गया।

वहीं कपड़ा व्यापारी विजय की पत्नी दीपमाला ने पुलिस से शिकायत की है।  जिसमे उसने अपनी शिकायत में कहा कि  पांच जून को सुबह करीब 11 बजे सन्नी, आकाश, सागर उसके पति को कपड़ों की फेरी लगाने की बात कहकर अपने साथ ले गए थे। उसी दिन से उसके पति का फोन ऑफ आ रहा है और उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। यह मारपीट का वीडियो उनके पास 8 जून को आया था। विजय की पत्नी ने हत्या की आशंका भी जताई है।

 कपड़ा व्यापारी की तलाश में जुटी पुलिस

क्षेत्राधिकारी अभय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना दिल्ली गेट पर दीपमाला पत्नी विजय ने सूचना दी है कि उनके पति कपड़ा फेरी का व्यापार करते हैं, जो 5 तारीख से अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ कपड़ा फ्री का काम करने के लिए गए थे, तभी से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है, इस संदर्भ में दीपमाला द्वारा दी गई तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई है, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।