विवेकानंद डिग्री कॉलेज में नवांगतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया अभिनंदन
विवेकानंद शिक्षा समिति के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया

हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल। गांव डहिना के विवेकानंद डिग्री कॉलेज में आज अभिनंदन समारोह रूबरू बड़े जोरदार तरीके मनाया गया. इस अवसर पर सभी नवांगतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शानदार अभिनंदन किया गया और रूबरू कार्यक्रम के चलते अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया और सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विवेकानंद शिक्षा समिति के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विवेकानंद स्कूल के निदेशक नरेश यादव,प्रबंधक निर्देशिका कृष्णा यादव,विवेकानंद स्कूल लाखनोर के निदेशक एडवोकेट सुधीर यादव और प्राचार्य पवन कुमार सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। कॉलेज निदेशक डॉक्टर सुषमा यादव ने विद्यार्थियों को कालेज के अनुशासन, रहन सहन,नियम कायदे ओर पढ़ाई के बारे में अवगत कराया।