Rudraprayag: महिला ने जीवन लीला समाप्त करने के लिए उफनती Alaknanda नदी में लगाई छलांग

महिला ने पहले अपनी पांच साल की बच्ची बेलणी पुल पर सड़क के किनारे बिठाया पर फिर नदी में छलांग मार दी। महिला पाने पति रविन्द्र सिंह और पांच साल के बाचे के साथ रुद्रप्रयाग के पाबौ गांव में रहती है। डीडीआरएफ की टीम ने महिला का रेस्क्यू करके उसे बचा लिया।

Rudraprayag:  महिला ने जीवन लीला समाप्त करने के लिए उफनती Alaknanda नदी में लगाई छलांग

हिंदुस्तान तहलका / राहुल कुमार 

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल जिला के रुद्रप्रयाग में शुक्रवार की सुबह एक महिला ने बेलणी पुल से उफनती अलकनंदा नदी में छलांग मार दी है। महिला के नदी में छलांग मारने से पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ व पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। डीडीआरएफ की टीम ने महिला को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि महिला रुद्रप्रयाग के पाबौ गांव की रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि उसने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। फिलहाल महिला की हालत अभी स्थिर है।   

डीडीआरएफ की टीम में महिला का किया रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि घटना आज सुबह साढ़े दस बजे की है। पाबौ गांव की रहने वाली 30 वर्षीय सोनी देवी सुबह के समय अपनी पांच साल की बच्ची को लेकर अलकनंदा नदी पर बने बेलणी पुल पर पहुंची। सोनी देवी ने अपनी पांच साल की बच्ची को सड़क के किनारे बिठा कर जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से उफनती अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। महिला के नदी में छलांग मारते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके से किसी ने पुलिस और एसडीआरएफ मुख्मालय के कन्ट्रोल रूम को सूचना दी की किसी महिला द्वारा बेलणी पुल रुद्रप्रयाग से नदी में छलांग मार दी है।

सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार और मास्टर ट्रेनर ने डीडीआरएफ की टीम मौकेके लिए रवाना हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।  डीडीआरएफ की टीम ने महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। लेकिन नदी का बहाव तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू करने में डीडीआरएफ टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उसके बावजूद भी डीडीआरएफ टीम ने घायल महिला को नदी से निकालकर पहले मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया, फिर आपदा प्रबंधन रेस्क्यू वाहन मे ही जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया। फिलहाल महिला की हालत भी स्थिर है।  पुलिस ने उसके पति रविन्द्र सिंह को भी सूचना दी और पुलिस अब इस बारे में पता लगाने में लगी है आखिर क्यों उठाया यह खौफनाक कदम?