पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही शहर के लोगों के लिए सिर दर्द बन चुकी हैं। पिछले चार से वार्ड नं 11 व 12 में पेयजल आपूर्ति ठप्प हैं

पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

हिंदुस्तान तहलका  / प्रदीप मंगला

तावडू। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही शहर के लोगों के लिए सिर दर्द बन चुकी हैं। पिछले चार से वार्ड नं 11 व 12 में पेयजल आपूर्ति ठप्प हैं। वहीं गुस्साई महिलाओ शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में पहुंच अधिकारियो के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि एसडीओ व जेई सीट से नदारद मिले। जिसके बाद महिलाओ ने एसडीएम कार्यालय पहुंच जमकर बवाल काटा। इस दौरान एसडीएम कार्यालय के एक कर्मचारी ने गुस्साई महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं मौक़े पर लोगों की समस्याओ की आवाज़ उठाने के लिए पत्रकार पहुंचा तो महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार कर रहें कर्मचारी को टोका तो कर्मचारी तैश में आ गया और पत्रकार का मोबाईल छीन लिया।कर्मचारी की बदलुसकी देख महिलाएं और आग बबूला हो गईं। वहीं महिलाओ व पत्रकारो में कर्मचारी के प्रति भारी रोष पनप रहा हैं।

महिला रेखा रानी,राधिकायोगिता,बाला देवी,राजबाला,सुजाता,शीलानंदिनी,उर्मिला व दुर्गा सहित अन्य महिलाओ ने बताया कि  बीते चार दिनों से उनके मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति ठप्प हैं। वार्डवासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। कई बार विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत दी। लेकिन समस्या का समाधान हुआ। महिलाओ का आरोप है कि जब वह एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो वहां कार्यालय के सुपरिंटेंडेंट सूरजभान ने भी उनके साथ बदसलूकी की। साथ ही गुस्साई महिलाओ ने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआतो वह कार्यालय पहुंच मटका फोड़ प्रर्दशन करेगी। जिसका जिम्मेदार स्वयं विभाग के अधिकारी होगे।