प्रत्येक बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाए जो क्षेत्रीय लोगों से निरंतर संपर्क में रहें- अनूप धानक

जननायक जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी राज्य श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, राष्ट्रीय सचिव केसी बांगड़, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा व शैलजा भाटिया ने आज सेक्टर-7 सी में आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर एक सभा की।

प्रत्येक बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाए जो क्षेत्रीय लोगों से निरंतर संपर्क में रहें- अनूप धानक

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): जननायक जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी राज्य श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, राष्ट्रीय सचिव केसी बांगड़, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा व शैलजा भाटिया ने आज सेक्टर-7 सी में आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर एक सभा की। इस सभा का आयोजन जजपा इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा द्वारा किया गया था। राज्य श्रम मंत्री अनूप धानक ने इस सभा में कार्यकर्ताओं को आगामी नगर निगम चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा और साथ ही साथ क्षेत्रीय बूथों को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाए जो क्षेत्रीय लोगों से निरंतर संपर्क में रहें और जरूरतमंदों की सहायता तथा जनहित की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल्का प्रधान को सूचित करें ताकि बाधित कार्य को पूरा किया जा सके।