गाजियाबाद की एक फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

गाजियाबाद के डासना में औद्योगिक क्षेत्र स्थित कपड़ा फैक्ट्री के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई।

गाजियाबाद की एक फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

उत्तरप्रदेश, 27 जून गाजियाबाद के डासना में औद्योगिक क्षेत्र स्थित कपड़ा फैक्ट्री के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। हालांकि, घटना में किसी को किसी भी प्रकार की हानि होने की कोई खबर नहीं है। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। इस भीषड़ आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

 

आपको बता दें इस घटना को लेकर गाजियाबाद के सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस फैक्ट्री में आग सुबह करीब 4 बजे लगी। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची। आग फैक्ट्री के साथ गोदाम में भी फैल चुकी थी। गाजियाबाद और हापुड़ की दमकल की गाड़ियों ने आग पर लगभग काबू पा लिया है। इसके साथ ही बची हुई आग को बुझाने का काम चल रहा है। किसी को  किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।