बीच सड़क आग का गोला बनी छात्रों से भरी स्कूल बस, 21 बच्चे थे सवार

दिल्ली रोहिणी के सेक्टर-7 में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, बच्चों को ले जा रही स्कूल की एक बस में आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

बीच सड़क आग का गोला बनी छात्रों से भरी स्कूल बस, 21 बच्चे थे सवार

दिल्ली (हिंदुस्तान तहलका): दिल्ली रोहिणी के सेक्टर-7 में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, बच्चों को ले जा रही स्कूल की एक बस में आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस से धुंआ निकलता देख लोगों ने बस के ड्राइवर को बताया और फिर आनन-फानन में बस रोककर बच्चों को निकाला गया।

थोड़ी ही देर में बस आग की चपेट में आ गई और देखते-देखते ही धूं-धूं कर जलने लगी। गनीमत रही कि समय रहते ही बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं।

बस की आग पर दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया। बस में आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के वक्त बस के अंदर लगभग 21 बच्चे सवार थे। लेकिन अच्छी खबर यह है कि उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया और अब सभी बच्चे और चालक सुरक्षित हैं।