कैबिनेट की बैठक में कुल 31 एजेंडे रखे गए- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा में आज गांव बुआपुर में एम एस नागर एडवोकेट द्वारा अपने पिता महाशय चंदी राम सरपंच ओर माता प्रहलादी देवी की याद में मूर्ति स्थापना की गयी

हरियाणा, 27 जून कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान सामने आया है। कैबिनेट की बैठक में कुल 31 एजेंडे रखे गए। बता दें CCL के लिए पहले 18 साल की बच्चों की आयु लिमिट थी वो दिव्यांग के केस में उम्र की लिमिट हटा दी गई है , अगर CCL बचती है तो वो अकेला पिता भी इस्तेमाल कर सकता है। माता भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी झज्जर का श्राइन बोर्ड बनाया जायेगा।
पिछले साल पंचकुला में कम किए गए रेट अगले आदेश तक लागू रहेंगे। इसके आलावा 2000 के करीब unauthorized कालोनियों में से 600 का रजिस्ट्रेशन हुआ। इनके लिए बिल लाना होगा जिसको आज कैबिनेट द्वारा मंजूर किया है। पीपीपी के जरिए एक कार्य सुगम किया गया है जिसमे वृध्दावस्था पेंशन के लिए अब अप्लाई नहीं करना पडेगा। स्टार्टअप पालिसी 2022 को मंजूरी दी गई और वे अच्छा स्टार्टअप लाने वालों को प्रोत्साहन देंगे। वहीं हरियाणा स्टेट डाटा सेंटर पालिसी को मंजूरी दी गयी।
डाटा की सुरक्षा हम सुनिश्चित करेंगे और सरकारी एवं निजी डाटा सेंटर खोले जाएंगे। लकड़ी आधारित उद्योग की पालिसी में दूरी की लिमिट 3 किलोमीटर की बजाय 500 मीटर की गई। बता दें इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माता और आम जनता को फायदा भी होगा। बिजली निर्माताओं के लिए डोमेस्टिक और इमपोर्टेड कोल की मात्रा को Renegotiate करने का सुझाव केंद्र की कमेटी की तरफ से दिया गया था, जिसके नये प्रारुप को मंजूरी दी गई। जहां पहले इम्पोर्टेड कोल की सीमा 30 फीसदी था वहीं उसको 17 फीसदी किया गया है।