बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर आदित्य ठाकरे ने बोला हमला

एकनाथ शिंदे नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर रविवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने हमला बोला है।

बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर आदित्य ठाकरे ने बोला हमला

मुंबई: एकनाथ शिंदे नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर रविवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने हमला बोला है। शिंदे के समर्थक बागी विधायक आज विशेष बसों के जरिये पास के लग्जरी होटल से विधान भवन परिसर पहुंचे। आदित्य ठाकरे ने कहा, “हमने मुंबई में ऐसी सुरक्षा पहले कभी नहीं देखी। आप क्यों डरे हुए हैं? क्या कोई भाग जाएगा? इतना डर क्यों है?”

Aditya Thackeray Calls For Yogi Adityanath's Ouster During His First Ever  Rally In UP

चार दिन पहले ही बनी शिवसेना-भाजपा सरकार को चार जुलाई को विधानसभा सत्र के दौरान विश्वास मत का सामना करना है। शनिवार शाम को शिंदे को समर्थन देने वाले शिवसेना के बागी विधायक गोवा से वापस लौटे थे। उन्हें दक्षिण मुंबई के एक होटल में रखा गया जहां पास में ही विधान भवन स्थित है।